सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

993 कार्टन अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी पशु आहार की बिल्टी: हरियाणा से जा रही थी गुजरात: 25 लाख थी कीमत

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। अल्माहा ब्राण्ड के पशु आहार की 15 हजार किग्रा की जेएमडी गुड्स कैरियर की बिल्टी व लौंगल्फ ट्रेडिंग (इंडिया) प्रा.लि. के बिल, जो गणेश ट्रेडिंग कं. नयापुरा महाराष्ट्र के नाम से जारी था के फर्जीवाड़े से एक ट्रक सं. जी जे 1 बी वी 1156 में 993 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरकर उसे सिरसा(हरियरणा) से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। लम्बा सफर तय कर आते समय लाडनूं से गुजरना उनके लिए भारी पड़ा, पुलिस ने उसे डीडवाना रोड पर बाकलिया व सांवराद के बीच मेगा हाईवे पर धर-दबोचा। ट्रक चालक देसराज पुत्र अणदीलाल रैबार, निवासी मोहनपुरा(बूंदी) व सहचालक जुगराज पुत्र दौलतराम रैबारी निवासी लालपुरा(बूंदी) को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ जारी है। थानाधिकारी दरजाराम मेघवाल के निर्देशानुसार सहायक उपनिरीक्षक सवाईखां के नेतृत्व में श्यामलाल, शिम्भूराम, रामप्रसाद सिपाही व चालक बजरंगलाल विश्रोई ने इस अभियान को सफल बनाया। बरामद की गई शराब में 10 632 केन हार्वर्ड 5000 बीयर, 2256 पव्वे एरिस्टोक्रेट प्रीमियम, 2064 पव्वे डीएसपी ब्लेक, 2400 पव्वे सिल्वर पेज, 567 बोतल एरिस्टोक्रेट ओल्ड रिजर्व व्हिस्की, 2304 पव्वे ब्लेंडर प्राइड, 2304 पव्वे सिल्वर पेज ड्राईजिन, 108 बोतल सिग्रेचर व्हिस्की, 96 बोतल ब्लेंडर प्राइड, 360 बोतल एरिस्टोक्रेट प्रिमीयम व्हिस्की,1440 बोतल रॉयल स्टेज व्हिस्की, 1188 बोतल सिल्वर पेज ड्र्राईजिन के कुल 993 कार्टन इस ट्रक में लदे थे। इस ट्रक की आर.सी संतोषकुमार दुलीचंद जैन, घोडासर अहमदाबाद के नाम से है। थानाधिकारी दरजाराम गहनता से अनुसंधान में जुटे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कानून-सम्मत कार्रवाई कर कसें अपराधियों पर सिकंजा

अनुसंधान करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:- पुलिस को नए-नए साधन जुटाकर जहाँ अपराधियों की धरपकड़ के भिन्न-भिन्न तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं, वहीं अपराधियों ने भी आधुनिक संसाधनों से बच निकलने के नए-नए तरीके ढूंढ निकाले हैं। एक और अपराधी जहां बचने की नीयत से बंदी प्रत्यक्षीकरण, न्यायालय की अवमानना जैसी झूठी याचिकाओं का सहारा लते हैँ, वहीं पुलिस पर मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन का आरोप लगाकर कानून से बचने का प्रयास करते हैं। कई बार हिरासत में रखे अभियुक्त थाने के लोकअप में दरवाजे से सिर फोड़ कर, थाने के बाथरूम में पड़े ब्लेड इत्यादि से अपने को घायल कर, बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर, रसोई से चाकू उठाकर अपना गला काटने के प्रयास इत्यादि की घटनाओं से पुलिस को परेशानी में डाल देते हैं। इस प्रकार के अनेक मामलों के चलते, घर में घुसकर मारपीट करना, औरतों के साथ बदसलूकी करना, चोरी आदि की अनेक शिकायतें पुलिसकर्मियों के विरूद्ध दबाव डालने के लिए आती ही रहती हैं। कई बार आम जनता द्वारा मुल्जिम की थाने में पिटाई की जाने की फरमाइशें की जाती हैं और कहा जाता है कि जब तक पुलिस अच्छी तरह से बदमाशों की

18 करोड़ में बेची अपनी और पत्नी की अस्मत

वृन्दावन। वृन्दावन के प्रसिद्ध भागवत-आचार्य के अश£ील सीडी प्रकरण का मामला गहराता जा रहा है और कई बातें सामने आ रही हैं।। भागवताचार्य ने अपनी पत्नी के साथ अश्लील क्लिपिंग बनाई, वह 18 करोड़ का लालच था। पता चला है कि पहले चित्रकार के रूप में काम कर चुके इस व्यक्ति ने भागवताचार्य बनने के अपने सफर में धन-दौलम हासिल करने के लिए अनेक हथकण्डे अपनाए हैं। पैसे की चकाचौंध ही थी, जिसके कारण यह लालची भागवत कथावाचक अपनी और अपनी पत्नी सहित अनेक बच्चों के साथ घिनौनी अश£ील वीडियो क्लिपिंग बनाने को राजी हुआ था। पोर्न-किंग के नाम से मशहूर हो चुके इस भागवताचार्य राजेन्द्र ने आस-पास के बच्चों ओर अपने परिवार के बच्चों तक का इस्तेमाल अपनी कामुकता और लालच के लिए कर डाला। और तो और उसने मात्र दो-तीन साल के बच्चों के साथ भी यौन-क्रियाएं करने में कोई संकोच नहीं किया। यह चाइल्ड-पोर्न उसने बच्चों को टॉफी व लॉलीपोप का लालच देकर किया। इतनी कम उम्र में उनकी मासूमियत और अबोधपन को इस भागवत आचार्य ने कामुक क्रीड़ाओं की ओर धकेल कर समूचे समाज को ग्लानि का आभास करवा रहा है और ऊपर से बेशर्मी की हद है कि वह इन्हें अपने न

करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा एस.पी. के निर्देश पर कार्रवाई लाडनूं। वल्र्ड कप किक्रेट मैचों को लेकर होने वाली करोड़ों की सौदेबाजी पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक डा.बीएल मीणा के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारकर चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख 71 हजार 6 00 रूपए नकद, 45 मोबाइल, एक टीवी, कम्प्यूटर, लेपटॉप, टेपरिकॉर्डर, पांच कैसेट व लेनदेन के हिसाब की डायरी व रिकार्डिंग मशीन बरामद की है। पुलिस उपअधीक्षक गोपाल रामावत ने बताया कि 27 फरवरी रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट मैचों को लेकर सौदे होने की जानकारी मिलने पर चार दलों का गठन किया गया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। शहर के दूसरी पट्टी स्थित एक मकान पर छापे में लाडनूं निवासी सौरभ बैद पुत्र रमेशकुमार बैद, भागचंद पुत्र गैंदाराम विश्नोई निवासी नोखा, विशु पुत्र बनवाली बंगाली निवासी गोहाटी व शिव पुत्र सियाराम दर्जी निवासी नोखा को सौदा करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उपकरण जब्त कर लिए। कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व जसवंतगढ़ थानाप