सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

SHORT NEWS OF LADNUN

सेवादल कार्यकर्ताओं का जयपुर कूच 21 को लाडनूं । कांग्रेस सेवादल के मुख्य बलॉक संगठक मो. मुश्ताक खां हाथीखानी ने बताया कि 21 मई को जयपुर में होने वाले कांग्रेस सेवादल के प्रादेशिक सेमिनार में भाग लेने के लिए लाडनूं से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कूच करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि जयपुर में 21 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में अयोज्य इस सेमिनार में जगदीश टाईटलर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सी.पी.जोशी, सेवादल के मुख्य प्रदेश संगठक सुरेश चौधरी, महेन्द्र जोशी, रामजीलाल आदि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। लाडनूं क्षेत्र में इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क करके कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। सृष्टि में सबकुछ पूर्व नियोजित- प्रपन्न महाराज: गुनपालिया में भागवत कथावाचन लाडनूं । राष्ट्रीय संत स्वामी नवराज प्रपन्न महाराज ने कृष्ण के जन्म के अवसर पर नन्दग्राम में मनाए गए उत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि वो एक ऐसा अवसर था कि समूचा गांव खुशियां मना रहा था और बाल कृष्ण मंद मंद मुस्करा रहा था, कयोंकि अब वह समय आ रहा था, जब कंस जैसे अनेक दुष्टों का विनाश निश्चित था। उन्होंने तहसील के गुनपालिया ग्राम के मधुवन में आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह में सम्मिलित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि जब जब भी इस धरा पर संकट के बादल मंडराते हैं तो ईश्वरीय लीलाओं से उनके विनाश के कारण भी स्वत: ही बन जाते हैं। इस सृष्टि में सभी कुछ ऐसा है कि जैसे वो सारा पूर्व नियोजित हो। कृष्ण का अवतरण इसी क्रम का एक हिस्सा था। ग्राम गुनपालिया में कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। आयोजक बद्रीप्रसाद शर्मा ने बताया कि सोमवार को स्वामी जी व्यास पीठ से गिरीराज धारण, महारास, गोपियों के विरह, रूकमणी विवाह के बारे में व्याख्यान देंगे तथा इस अवसर पर मनोहारी जीवन्त झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। भागवत कथा 17 मई तक चलेगी तथा 18 मई को हवन, पूर्णाहुति व महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। पालिका बैठक की कार्यवाही को लेकर पार्षदों में असंतोष: ईओ लिखा पत्र लाडनूं । स्थानीय नगरपालिका मंडल की बैठक की कार्यवाही लम्बे समय बाद भी नहीं लिखे जाने तथा उसकी प्रतियां सदस्यों को नहीं दिए जाने को लेकर असंतुष्ट पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर तुरन्त कार्यवाही की प्रतियां उपलबध कराए जाने तथा देरी का कारण पूछा है। पार्षद मो. खलील बिसायती, फैजूखां, भंवरलाल बावरी, मो. सलीम पंवार ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर यह पत्र ईओ को सौंपा। पार्षद मो. खलील व फैजूखां ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम के अनुसार पालिका के बोर्ड की बैठक के सात दिनों के अन्दर कार्यवाही लिखित रूप से सदस्यों के पास पहुंच जानी चाहिए, लेकिन गत बैठक 29 अप्रेल को हुई, जिसे एक पखवाड़े से भी अधिक समय हो चुका परन्तु अभी तक बैठक की कार्यवाही नहीं लिखी गई, उन्होंने संदेह जताया कि कार्यवाही लेखन में हेराफेरी की जा सकती है। बढी पैट्रोल दरों का विरोध लाडनूं । केन्द्र सरकार द्वारा पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होते ही पैट्रोल की कीमतों में अचानक बेतहासा वृद्धि किए जाने को लेकर पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस वृद्धि को जनविरोधी कदम करार दिया तथा कहा कि सुरसा की तरह बढती मंहगाई पर किसी भी प्रकार का नियंत्रण कर पाने में केन्द्र पूरी तरह असमर्थ रहा है और अब पैट्रोल की कीमतें बढाकर मधम वर्ग की कमर तोड़ डाली गई है। उन्होंने बताया कि इस एक साल में पेट्रोल की कीमतों में नौ बार बढोतरी की गई है, जो सरासर अनुचित है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आगामी चुनावों में कांगे्रस को भुतना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कानून-सम्मत कार्रवाई कर कसें अपराधियों पर सिकंजा

अनुसंधान करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:- पुलिस को नए-नए साधन जुटाकर जहाँ अपराधियों की धरपकड़ के भिन्न-भिन्न तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं, वहीं अपराधियों ने भी आधुनिक संसाधनों से बच निकलने के नए-नए तरीके ढूंढ निकाले हैं। एक और अपराधी जहां बचने की नीयत से बंदी प्रत्यक्षीकरण, न्यायालय की अवमानना जैसी झूठी याचिकाओं का सहारा लते हैँ, वहीं पुलिस पर मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन का आरोप लगाकर कानून से बचने का प्रयास करते हैं। कई बार हिरासत में रखे अभियुक्त थाने के लोकअप में दरवाजे से सिर फोड़ कर, थाने के बाथरूम में पड़े ब्लेड इत्यादि से अपने को घायल कर, बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर, रसोई से चाकू उठाकर अपना गला काटने के प्रयास इत्यादि की घटनाओं से पुलिस को परेशानी में डाल देते हैं। इस प्रकार के अनेक मामलों के चलते, घर में घुसकर मारपीट करना, औरतों के साथ बदसलूकी करना, चोरी आदि की अनेक शिकायतें पुलिसकर्मियों के विरूद्ध दबाव डालने के लिए आती ही रहती हैं। कई बार आम जनता द्वारा मुल्जिम की थाने में पिटाई की जाने की फरमाइशें की जाती हैं और कहा जाता है कि जब तक पुलिस अच्छी तरह से बदमाशों की
हरिद्वार के लिए एक और साप्ताहिक ट्रेन, किराया स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 से जोधपुरसे हरिद्वार वाया डेगाना-चूरू होकर किराया स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से शुरू होगा। इस ट्रेन के शुरू होने.. . जोधपुरसे हरिद्वार वाया डेगाना-चूरू होकर किराया स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से शुरू होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से चूरू जिले के वाशिंदों को हरिद्वार जाने के लिए एक और ट्रेन मिलेगी।  जोधपुर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 04831 जोधपुर से 22 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर गोटन दोपहर 2.40, मेड़ता रोड 3.05, डेगाना 4.20, खाटू 4.42, छोटीखाटू 4.52, डीडवाना 5.23, लाडनूं 5.48, सुजानगढ़ 6.03, रतनगढ़ रात 8.20, चूरू 9.05, सादुलपुर 10, शिवाना 10.39, हिसार 12.20, धूरी 2.35, पटियाला 3.17, राजपुर 4.12, अंबाला 5.40, जगाधारी 6.37, सहारनपुर 8.30, ज्वालापुर 10.33, हरिद्वार 10.45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04832 हरिद्वार से 23 जुलाई से 1 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को शाम 4.45 बजे रवाना होकर ज्वालापुर 4.55, सहारनपुर 6.25, जगाधारी 7.18, अंबाला रात 8.30,

बदहाल है लाडनू का अस्पताल

दुर्दशा का शिकार लाडनूं का सौ शैयाओं वाला अस्पताल लाडनूं। स्थानीय एकसौ शैयाओं वाले राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं सहायक स्टाफ के रिक्त चल रहे पदों के कारण क्षेत्र के निवासियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर युवक कांग्रेस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम का एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी नारायणलाल रेवाड़ को सौंपा। युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरिराम बुरडक़ के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय चिकित्सालय में कुल 13 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं जिनमें शल्य चिकित्सकों के दो पद, निश्चेतन चिकित्सक के दो पद, ऑर्थोपीडिक्स का एक पद, ईएनटी विशेषज्ञ का एक पद, शिशु रोग चिकित्सक का एक पद, मेडिकल ऑफिसर के छरू पद शामिल है। वहीं सहायक स्टाफ में मेल नर्स के तीन पद, महिला नर्स के दो पद व चपरासी के चार पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने सभी पदों पर सीधे नियुक्ति की मांग की है। इस अस्पताल को लेकर सजग नागरिक मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश यायावर, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक खां हाथीखानी, भारतीय माईनोरिटीज सुरक्षा महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उाध्यक्ष मास्टर मो. बिलाल