सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पालिका से गायब हो रहे पत्रों को लेकर पार्षद मुखर हुए---- कमेटियों के गठन की स्वीकृति से सम्बंधित डाक हुई गायब

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। स्थानीय नगर पालिका में आने वाली डाक को आवक रजिस्टर में दर्ज करने के बजाये उसे पूरी तरह गायब कर दिया जाता है। इसी तरह की हालत के शिकार खुद पालिकाध्यक्ष बच्छराज नाहटा भी हुए, जिनके खुद के नाम की डीएलबी से आई डाक को भी गायब कर दिया गया, खुद ईओ के नाम की डाक भी गायब हो जाना आश्चर्य की बात है। उन्होंने जब पार्षदों को इससे अवगत करवाया तो सभी पार्षदों को यह बुरा लगा तथा बोर्ड की गत 29 अप्रेल की बैठक में मुखर होकर पार्षदों ने इस मामले में आवाज उठाई। समितियों के गठन को लेकर हुआ विवाद व टकराव नगर पालिका मंडल में 31 दिसम्बर की बैठक में समितियों का गठन किया गया, जिसमें अधिशाषी अधिकारी ने 60 दिनों में समितियों का गठन नहीं होने को लेकर आपति दर्ज की, उस पर अध्यक्ष ने बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद ई.ओ. द्वारा बैठक नहीं बुलाकर जानबुझकर देरी करने बाबत प्रति-टिप्पणी दर्ज की। इस कार्यवाही की प्रति नियमानुसार डीएलबी, कलेक्टर, उपनिदेशक अजमेर आदि को भेजी गई। इस के बाद सभी कमेटियों के अध्यक्षों ने ईओ को उनकी समिति की बैठक बुलाने का आग्रह किया, परन्तु बिना डीएलबी की स्वीकृति के

लाडनूं पालिका का 9 करोड़ का बजट: पारितसंजीदा हाथों से नहीं बना बजट, मजबूरी में करना पड़ा पारित

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। स्थानीय नगर पालिका में वर्ष 2011-12 का वार्षिक बजट 9 करोड़ रूपये का पारित किया गया। बजट में कोई भी नया प्रावधान शामिल नहीं किया गया है, केवल पूर्व मदों में राशि बढाई गई है। अनेक प्रमुख आय मदों की अनदेखी इसमें पशुवध गृहों से व मांस बाजार से आय को बिल्कुल ही नहीं दर्शाया गया है, जबकि एक्ट व बाईलॉज में इसका स्पष्ट प्रावधान है। तहबाजारी किराए की आय भी बिलकुल ही नहीं बताई गई है, जबकि लाडनूं में तहबाजारी चल रही है। आईडीएसएमटी योजना, निर्बन्ध योजना व अन्य आय नहीं दिखाई गई तथा विधायक व सांसद काटे से 30 लाख की आय बताई गई है। ज्ञातव्य रहे कि वर्ष 2009-10 व वर्ष 2010-11 में विधायक व सांसद कोटे से नगरपालिका को एक पैसा भी नहीं मिला है, जबकि निर्बन्ध योजना में धनराशि प्राप्त हुई है। कुल अनावर्तक आय 5 करोड़ 50 लाख 15 हजार, आवर्तक आय 2 करोड़ 88 लाख 95 हजार 100 एवं प्रारम्भिक शेष 60 लाख 89 हजार 900 बताते हुए बजट तैयार किया गया है। कैसे बढाया 10 गुना खर्च बजट की व्यय मदों में कुछ में अत्यधिक वृद्धि दर्शाई गई है। यात्रा भत्ता गत वर्ष 2010-11 में मात्र 19 हजार 800 था, ल

993 कार्टन अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी पशु आहार की बिल्टी: हरियाणा से जा रही थी गुजरात: 25 लाख थी कीमत

लाडनूं (कलम कला न्यूज)। अल्माहा ब्राण्ड के पशु आहार की 15 हजार किग्रा की जेएमडी गुड्स कैरियर की बिल्टी व लौंगल्फ ट्रेडिंग (इंडिया) प्रा.लि. के बिल, जो गणेश ट्रेडिंग कं. नयापुरा महाराष्ट्र के नाम से जारी था के फर्जीवाड़े से एक ट्रक सं. जी जे 1 बी वी 1156 में 993 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरकर उसे सिरसा(हरियरणा) से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। लम्बा सफर तय कर आते समय लाडनूं से गुजरना उनके लिए भारी पड़ा, पुलिस ने उसे डीडवाना रोड पर बाकलिया व सांवराद के बीच मेगा हाईवे पर धर-दबोचा। ट्रक चालक देसराज पुत्र अणदीलाल रैबार, निवासी मोहनपुरा(बूंदी) व सहचालक जुगराज पुत्र दौलतराम रैबारी निवासी लालपुरा(बूंदी) को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ जारी है। थानाधिकारी दरजाराम मेघवाल के निर्देशानुसार सहायक उपनिरीक्षक सवाईखां के नेतृत्व में श्यामलाल, शिम्भूराम, रामप्रसाद सिपाही व चालक बजरंगलाल विश्रोई ने इस अभियान को सफल बनाया। बरामद की गई शराब में 10 632 केन हार्वर्ड 5000 बीयर, 2256 पव्वे एरिस्टोक्रेट प्रीमियम, 2064 पव्वे डीएसपी ब्लेक, 2400 पव्वे सिल्वर पेज, 567 बोतल एरिस्ट

SHORT NEWS OF LADNUN

सेवादल कार्यकर्ताओं का जयपुर कूच 21 को लाडनूं । कांग्रेस सेवादल के मुख्य बलॉक संगठक मो. मुश्ताक खां हाथीखानी ने बताया कि 21 मई को जयपुर में होने वाले कांग्रेस सेवादल के प्रादेशिक सेमिनार में भाग लेने के लिए लाडनूं से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कूच करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि जयपुर में 21 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में अयोज्य इस सेमिनार में जगदीश टाईटलर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सी.पी.जोशी, सेवादल के मुख्य प्रदेश संगठक सुरेश चौधरी, महेन्द्र जोशी, रामजीलाल आदि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। लाडनूं क्षेत्र में इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क करके कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। सृष्टि में सबकुछ पूर्व नियोजित- प्रपन्न महाराज: गुनपालिया में भागवत कथावाचन लाडनूं । राष्ट्रीय संत स्वामी नवराज प्रपन्न महाराज ने कृष्ण के जन्म के अवसर पर नन्दग्राम में मनाए गए उत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि वो एक ऐसा अवसर था कि समूचा गांव खुशियां मना रहा था और बाल कृष्ण मंद मंद मुस्करा रहा था, कयोंकि अब वह समय आ रहा था, जब कंस जैसे अनेक दुष्टों का

कानून-सम्मत कार्रवाई कर कसें अपराधियों पर सिकंजा

अनुसंधान करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:- पुलिस को नए-नए साधन जुटाकर जहाँ अपराधियों की धरपकड़ के भिन्न-भिन्न तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं, वहीं अपराधियों ने भी आधुनिक संसाधनों से बच निकलने के नए-नए तरीके ढूंढ निकाले हैं। एक और अपराधी जहां बचने की नीयत से बंदी प्रत्यक्षीकरण, न्यायालय की अवमानना जैसी झूठी याचिकाओं का सहारा लते हैँ, वहीं पुलिस पर मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन का आरोप लगाकर कानून से बचने का प्रयास करते हैं। कई बार हिरासत में रखे अभियुक्त थाने के लोकअप में दरवाजे से सिर फोड़ कर, थाने के बाथरूम में पड़े ब्लेड इत्यादि से अपने को घायल कर, बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर, रसोई से चाकू उठाकर अपना गला काटने के प्रयास इत्यादि की घटनाओं से पुलिस को परेशानी में डाल देते हैं। इस प्रकार के अनेक मामलों के चलते, घर में घुसकर मारपीट करना, औरतों के साथ बदसलूकी करना, चोरी आदि की अनेक शिकायतें पुलिसकर्मियों के विरूद्ध दबाव डालने के लिए आती ही रहती हैं। कई बार आम जनता द्वारा मुल्जिम की थाने में पिटाई की जाने की फरमाइशें की जाती हैं और कहा जाता है कि जब तक पुलिस अच्छी तरह से बदमाशों की

नागौर जिले के लिए बजट-घोषणाएं: मकराना में ओवरब्रिज, सिवरेज लाईन ओर परबतसर तक रेल लाईन

नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में नागौर जिले को कई सौगातें देने की घोषणा की है। कई बड़ी योजनाओं पर काम होने के संकेत भी दिए हैं। हालांकि इस बजट में नागौर जिले की महत्वपूर्ण नहरी पानी की योजना को छुआ तक नहीं गया है जो यहां के लोगों की सबसे अहम जरूरत है। मकराना व परबतसर शहरों के बीच रेल लाइन डाइवर्जन की घोषणा का तोहफा भी इस बजट में दिया है। बजट में इन प्रावधानों की घोषणा नागौर जिले के लिए की गई है- 1. मकराना से परबतसर रेल लाईन: मकराना क्षेत्र में अब सुरक्षित खनन के लिए परबतसर से मकराना तक रेललाइन डाइवर्जन के लिए सात करोड़ रुपए रेलवे को जमा कराए गए हैं। इस डाइवर्जन से परबतसर को रेल सुविधा से जोड़े जाने के संकेत भी मुख्यमंत्री ने दिए। 2. मकराना व डीडवाना में सिवरेज लाईन: मकराना व डीडवाना में शहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने की योजना को मंजूरी। इससे जिले को दोनों महत्वपूर्ण शहरों का कायापलट होने की उम्मीद जगी है। 3. राशन में आटा: नागौर जिला मुख्यालय पर एपीएल परिवारों को फोर्टीफाइड आटा देने की घोषणा। यह योजना हाल ही मेें नागौर में शुरू भी कर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वैट की छूट से हुए गेहूं, चावल, कैरोसीन सस्तेे

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वैट की छूट से हुए गेहूं, चावल, कैरोसीन सस्तेे नागौर। राज्य सरकार की बजट सत्र 2011-12 की घोषणा के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्न में वैट की छूट दी गई है। जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल ने बताया कि सरकार के बजट सत्र की घोषणा के अनुसार आम व्यक्ति से लेकर चयनीत व्यक्ति तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्नों में वैट की छूट आदेशों की पालना की गई है। उन्होंने बताया कि एपीएल परिवारों को पूर्व में 7 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलने वाला गेहूं 6.70 रू0 प्रति किलोग्राम, विशेष तदर्थ आवंटन में 9.50 रू0 प्रति किलोग्राम की बजाय 9.10 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह एपीएल चावल 9.50 रू0 प्रति किलोग्राम के स्थान पर 9 रू0 प्रति किलोग्राम और केरोसीन 13.75 रू0 प्रति लीटर के स्थान पर 13.25 रू0 प्रति लीटर के हिसाब से उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। आटा वितरण के लिए अधिकृत भेराराम डिडेल ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार मैसर्स शक्ति एन्टर

करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा एस.पी. के निर्देश पर कार्रवाई लाडनूं। वल्र्ड कप किक्रेट मैचों को लेकर होने वाली करोड़ों की सौदेबाजी पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक डा.बीएल मीणा के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारकर चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख 71 हजार 6 00 रूपए नकद, 45 मोबाइल, एक टीवी, कम्प्यूटर, लेपटॉप, टेपरिकॉर्डर, पांच कैसेट व लेनदेन के हिसाब की डायरी व रिकार्डिंग मशीन बरामद की है। पुलिस उपअधीक्षक गोपाल रामावत ने बताया कि 27 फरवरी रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट मैचों को लेकर सौदे होने की जानकारी मिलने पर चार दलों का गठन किया गया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। शहर के दूसरी पट्टी स्थित एक मकान पर छापे में लाडनूं निवासी सौरभ बैद पुत्र रमेशकुमार बैद, भागचंद पुत्र गैंदाराम विश्नोई निवासी नोखा, विशु पुत्र बनवाली बंगाली निवासी गोहाटी व शिव पुत्र सियाराम दर्जी निवासी नोखा को सौदा करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उपकरण जब्त कर लिए। कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व जसवंतगढ़ थानाप

थानाधिकारी सारस्वत को वापिस लगाए जाने की मांग हटाने की पीछे साजिश का आरोप

थानाधिकारी सारस्वत को वापिस लगाए जाने की मांग हटाने की पीछे साजिश का आरोप लाडनूं। सजग नागरिक मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश यायावर ने थानाधिकारी घेवरचंद सारस्वत को लाडनूं पुलिस थाने से हटाकर लाईन हाजिर करने के आदेश को अनुचित बताते हुए उन्हें पुन: लाडनूं लगाए जाने की मांग की है। यायावर ने जिला पुलिस अधीक्षक डा. बी.एल. मीणा को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि थानाधिकारी सारस्वत ने लाडनूं में लम्बे समय से हो रही चोरियों पर चंद ही समय में अंकुश कायम किया, वहीं शहर में आंक-दड़े व गुब्बे की खाईवाली पर पुरजोर अंकुश लगाया गया। लम्बे समय से लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए वे स्वयं रातभर गश्त पर निकलते थे। कहीं जीप में, कभी मोटरसाईकिल पर व कभी पैदल और कभी सिविल ड्रेस में घूमकर उन्होंने अंततोगत्वा चोरों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की और इसी प्रकार हत्या के उलझे हुए मामले को उन्होंने आते ही सुलझाकर हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के माध्यम से होने वाली अवैध उगाही व चंदा वसूली को पूरी तरह बंद किए जाने से जहां अनेक पुलिसकर्मी उनसे नाराज थे वहीं अपराधियों सिफारिश लेकर आ

बदहाल है लाडनू का अस्पताल

दुर्दशा का शिकार लाडनूं का सौ शैयाओं वाला अस्पताल लाडनूं। स्थानीय एकसौ शैयाओं वाले राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं सहायक स्टाफ के रिक्त चल रहे पदों के कारण क्षेत्र के निवासियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर युवक कांग्रेस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम का एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी नारायणलाल रेवाड़ को सौंपा। युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरिराम बुरडक़ के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय चिकित्सालय में कुल 13 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं जिनमें शल्य चिकित्सकों के दो पद, निश्चेतन चिकित्सक के दो पद, ऑर्थोपीडिक्स का एक पद, ईएनटी विशेषज्ञ का एक पद, शिशु रोग चिकित्सक का एक पद, मेडिकल ऑफिसर के छरू पद शामिल है। वहीं सहायक स्टाफ में मेल नर्स के तीन पद, महिला नर्स के दो पद व चपरासी के चार पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने सभी पदों पर सीधे नियुक्ति की मांग की है। इस अस्पताल को लेकर सजग नागरिक मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश यायावर, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक खां हाथीखानी, भारतीय माईनोरिटीज सुरक्षा महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उाध्यक्ष मास्टर मो. बिलाल

18 करोड़ में बेची अपनी और पत्नी की अस्मत

वृन्दावन। वृन्दावन के प्रसिद्ध भागवत-आचार्य के अश£ील सीडी प्रकरण का मामला गहराता जा रहा है और कई बातें सामने आ रही हैं।। भागवताचार्य ने अपनी पत्नी के साथ अश्लील क्लिपिंग बनाई, वह 18 करोड़ का लालच था। पता चला है कि पहले चित्रकार के रूप में काम कर चुके इस व्यक्ति ने भागवताचार्य बनने के अपने सफर में धन-दौलम हासिल करने के लिए अनेक हथकण्डे अपनाए हैं। पैसे की चकाचौंध ही थी, जिसके कारण यह लालची भागवत कथावाचक अपनी और अपनी पत्नी सहित अनेक बच्चों के साथ घिनौनी अश£ील वीडियो क्लिपिंग बनाने को राजी हुआ था। पोर्न-किंग के नाम से मशहूर हो चुके इस भागवताचार्य राजेन्द्र ने आस-पास के बच्चों ओर अपने परिवार के बच्चों तक का इस्तेमाल अपनी कामुकता और लालच के लिए कर डाला। और तो और उसने मात्र दो-तीन साल के बच्चों के साथ भी यौन-क्रियाएं करने में कोई संकोच नहीं किया। यह चाइल्ड-पोर्न उसने बच्चों को टॉफी व लॉलीपोप का लालच देकर किया। इतनी कम उम्र में उनकी मासूमियत और अबोधपन को इस भागवत आचार्य ने कामुक क्रीड़ाओं की ओर धकेल कर समूचे समाज को ग्लानि का आभास करवा रहा है और ऊपर से बेशर्मी की हद है कि वह इन्हें अपने न

यायावर की kalam

कर दो शुरू क्रांति मुक्त हो गया मिश्र, मुबारक को लगा कर धक्का। कई देशों को मुक्ति का, संदेश दे दिया पक्का।। संदेश दे दिया पक्का, अब तो जनता जागे। बिना तोप ही भ्रष्टाचार, इस देश से भागे।। कहे यायावर साफ, कर दो शुरू क्रांति। उठो सारे साथ, मिटा दो सता की भ्रांति।। जगदीश yayawar